Wednesday 29 October 2008

बहुत पहले कुछ लिखा था


आज एक पुरानी किताब से तुम्हारा ख़त मिला
ख़त में था चाँद और थी चांदनी
फूल और तारे थे बेशुमार,

अचानक हवा तेज़ हो चली.....
चाँद बन गया रोटी
फूल बन गए मेरे बच्चे
तारे सजा दिए मैंने अपनी बीवी की मांग में

अब भी है मेरे पास चाँद
और है चांदनी
फूल और तारे हैं बेशुमार

.......बस वो ख़त नहीं है
उड़ गया है शायद
हवा तेज़ है बहुत.......




2 comments:

सुभाष नीरव said...

भाई महीप सिंह जी, आज अचानक आपके ब्लॉग "अर्ज़ किया है" पर आया और इतनी सुंदर, छोटी सी कविता पढ़ कर दंग रह गया। कहाँ छुपे हो मेरे भाई ! आगे आओ और अपनी इस कला को जगजाहिर करो। बधाई !

मोहन वशिष्‍ठ said...

अरे वाह बहुत ही अच्‍छी शुरूआत आपको ढेरों बधाई नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बस अब जल्‍दी जल्‍दी लिखते रहो ये ही दुआ है हमारी